बरेली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीबीगंज इलाके में दहशत का दूसरा नाम बन चुके आबिद अली और उसके गैंग के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गैंग के सरगना आबिद अली सहित उसके भाई, बेटे और दो साथियों को पुलिस ने संगठित आपराधिक गिरोह घोषित कर गैंगस्टर एक्ट में नामजद किया है। गुरुवार रात सीबीगंज पुलिस ने दो सदस्यों की गिरफ्तारी भी किया है। गैंग लीडर आबिद अली पहले से ही जेल में बंद है।
गश्त के दौरान खुला गिरोह का राज
कांवड़ यात्रा के दौरान सीबीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आबिद अली गैंग की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की, तो सामने आया कि अटरिया गांव निवासी आबिद अली अपने भाई वाजिद अली, बेटे सोहिल अली और दो अन्य साथियों नासिर अली व अमीर शाह के साथ मिलकर वर्षों से इलाके में आतंक फैला रहा था। गैंग के खिलाफ रंगदारी, धमकी, मारपीट, हमला और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
दो गिरफ्तार, सरगना जेल में
पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों वाजिद अली और अमीर शाह को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। जबकि गैंग लीडर आबिद अली पहले से ही न्यायिक हिरासत में बंद है। पुलिस अब अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत
सूत्रों के मुताबिक, आबिद अली ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने उसे गंभीर अपराधों में लिप्त और हिस्ट्रीशीटर मानते हुए याचिका खारिज कर दी। अब उसे जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण लेनी होगी।
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि आबिद अली और उसका गैंग इतने लंबे समय से इलाके में दहशत का माहौल बना चुका था कि कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ थाने में बयान देने की हिम्मत नहीं करता था। डर के चलते लोग चुपचाप अन्याय सहने को मजबूर थे। आबिद अली के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, असलहा एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बाकी चार सदस्यों के खिलाफ भी हत्या की साजिश, सरकारी कार्य में बाधा, जानलेवा हमला, गोवध, पशु क्रूरता और साइबर अपराध जैसे संगीन मामले हैं।
डीएम की अनुमति के बाद गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा
पुलिस ने पांचों आरोपिताें के खिलाफ तैयार गैंग चार्ट को जिलाधिकारी को भेजा था। डीएम से मंजूरी मिलते ही गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब इस गिरोह की संपत्ति कुर्क करने और अन्य कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरोह की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने ठोस साक्ष्य जुटाकर सख्त कार्रवाई की है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से, कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम, जो किसी ने सोचा भी न होगा '
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधान '
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता, 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म, तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे '
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत '
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय, तो शरीर खुद बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर '