चुनाव आयोग ने वेबसाइट के जरिए जारी की सूचना
अहमदाबाद, 25 मई . गुजरात की दो विधानसभा सीटें कड़ी और विसावदर के लिए उपचुनावों की घोषणा की गई है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में वेबसाइट पर सूचना जारी की है. इन दोनों सीटों के लिए मतदान 19 जून को होगा और 23 जून को मतगणना होगी. 26 मई से नामांकन करने की शुरुआत होगी. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियों में जुट गया है.
भाजपा के विधायक करशन सोलंकी के फरवरी में निधन के कारण कड़ी सीट भी खाली हो गई थी. वहीं विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयाणी ने इस्तीफा दे दिया था. इस प्रकार गुजरात में यह दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. उधर चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख तय करने के साथ ही गुजरात में राजनीतिक गर्माहट शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. आम आदमी पार्टी पहले से दोनों सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुटी है.
विसावदर के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) ने अपना उम्मीदवार गोपाल इटालिया को पहले ही घोषित कर रखा है. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ने वाली आआपा और कांग्रेस में उपचुनाव में कोई गठबंधन नहीं है. इसलिए दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. कांग्रेस ने भी दोनों सीटों के लिए अपनी तैयारी पहले से शुरू कर दी है. अहमदाबाद में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद कार्यकर्ता पूरे जोश में है. इसी तरह भाजपा कडी की सीट जहां वापस जीतने की कोशिश में है तो विसावदर की सीट को वह आआपा से छिनने की तैयारी में है. जो भी हो चुनाव में पूरी तरह रस्साकशी देखने को मिलेगी.
वर्ष 2022 में हुई गुजरात विधानसभा चुनाव में जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के भूपत भायाणी विजयी हुए थे. भूपत भायाणी के फॉर्म में त्रुटि होने की शिकायत के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. भूपत भायाणी के उम्मीदवार पत्रों से संबंधित मामला फिलहाल गुजरात हाईकोर्ट में लंबित था. ऐसी स्थिति में विसावदर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई थी. इस मामले में कुल तीन याचिकाएं हरेश डोबरिया, मोहित मालविया और हर्षद रिबड़िया द्वारा दायर की गई थीं. इनमें से पहले मोहित मालविया ने अपनी याचिका वापस ले ली थी, और बाद में हर्षद रिबड़िया ने भी याचिका वापस ले ली है. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हर्षद रिबड़िया को हराकर आम आदमी पार्टी के भूपत भायाणी विधायक बने थे. भूपत भायाणी ने 7,063 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.
कड़ी और विसावदर विधानसभा सीटों की मतदाता सूची पांच मई को जारी की गई थी. कड़ी विधानसभा मतक्षेत्र में 376 नए मतदाताओं का जुड़ाव हुआ है, जिनमें 152 पुरुष और 224 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 2,89,746 हो गई है, जिसमें 1,49,719 पुरुष, 1,40,023 महिला और 4 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर, विसावदर विधानसभा मतक्षेत्र में 185 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 24 पुरुष, 160 महिला और एक तृतीय लिंग का मतदाता है. कुल मतदाताओं की संख्या 2,61,052 है, जिनमें 1,35,597 पुरुष, 1,25,451 महिला और 4 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.
कांग्रेस की 18 अप्रैल को गुजरात कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में अहमदाबाद के शाहीबाग सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल, विपक्ष के नेता अमित चावड़ा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, सिद्धार्थ पटेल, भरतसिंह सोलंकी, विधायक जिज्ञेश मेवाणी, शैलेष परमार सहित कई नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस ने अकेले ही दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने तो यह तक कहा कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है. आम आदमी पार्टी ने विसावदर से गोपाल इटालिया को उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
SM Trends: 25 मई, IPL 2025 के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
नारियल तेल समेत इन चीजों से पाएं फटी एड़ियों से राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 : 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, 8 एमओयू हुए साइन
Big Conspiracy By China Against India: भारत के खिलाफ ये बड़ी साजिश रच रहा चीन!, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा, कहा- पाकिस्तान भी परमाणु जखीरे को बना रहा आधुनिक
हो गई भविष्यवाणी! 2030 तक अमर हो जाएंगे इंसान, मशहूर भविष्यवक्ता रे कुर्जवील का दावा, टेक्नोलॉजी करेगी कमाल