राजनाथ सिंह ने शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला से फोन पर की बात
लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष में रिकॉर्ड बनाकर धरती पर वापस आ गए हैं। रक्षा मंत्री व लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने उनकी वापसी पर खुशी और गर्व व्यक्त किया। लखनऊ में शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला से फोन पर वार्ता की और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है। शुभांशु 18 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उनकी यात्रा और वापसी केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें अपार सफलता की कामना करता हूं।’
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
राजस्थान में बड़ा टला हादसा ! पत्नी और तीन बच्चों को लेकर पुल पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
खेल: लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर शुभमन गिल का बड़ा खुलासा और रवि शास्त्री ने बताया किस वजह से हार गई टीम इंडिया
टेक महिंद्रा का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 2.2 प्रतिशत घटा, राजस्व में भी मामूली गिरावट दर्ज
सेल्फकेयर सिर्फ ग्लैमर नहीं, एक तरह का अनुशासन है : रकुल प्रीत
चिरांग में वन्यजीव तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार