मंडी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी द्वारा आयोजित डीएवी स्टेट लेवल Football टूर्नामेंट 2025-26 का शुभारंभ ऐतिहासिक ग्राउंड में उत्साह और जोश के साथ हुआ. दो दिवसीय इस भव्य खेल आयोजन में 5 क्लस्टरों से कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो अपने उत्कृष्ट खेल कौशल, टीम वर्क और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगी. शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा डीएसपी, मंडी ने खिलाड़ियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना विकसित करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे पूरे मनोयोग और निष्ठा से खेलें तथा खेल भावना को सर्वोपरि रखें.
इस अवसर पर प्रशांत प्रधानाचार्य, डीएवी नेरचौक और सु दीपिका शर्मा प्रधानाचार्य, डीएवी जमथल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने सभी खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता और धैर्य की भावना का संचार करते हैं. यह टूर्नामेंट केवल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि मित्रता, टीम स्पिरिट और चरित्र निर्माण का अवसर भी प्रदान करता है. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी निष्पक्ष खेल की भावना और उत्कृष्टता के मूल्यों को आगे बढ़ाएंगे. शानदार मार्चपास्ट और दर्शकों के उत्साहपूर्ण जयकारों के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. खेल मैदान पर खिलाड़ियों के जज्बे और उमंग ने माहौल को रोमांचक बना दिया. आने वाले दो दिनों में रोमांचक मुकाबलों और यादगार खेल क्षणों के साक्षी बनने को दर्शक उत्सुक हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की टीम की घोषणा, शाहीन की हुई वापसी
विकसित भारत 2047 पर उकेरी कल्पनाएं, चित्रकला प्रतियोगिता में 107 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
मजेदार जोक्स: पापा, “सिंगल” कौन होता है?
पहले पिलाई शराब, फिर रेता गला… तंत्र विद्या में सिद्धि पाने के लिए युवक ने दी दोस्त की बलि
भारत में 'Ozempic' को मिली मंजूरी...शुरू करने से पहले आप भी जान लें नुकसान