अमेठी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे नजर अली गांव में बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे नजर अली गांव निवासी राजकुमार गौतम और उसकी पत्नी प्रेमलता के बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई और इसी मध्य राजकुमार ने अपनी पत्नी प्रेमलता को किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। आनन फानन में परिजन प्रेमलता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान प्रेमलता (40) की मौत हो गई। प्रेमलता के 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 का विवाह हो चुका है। एक बच्चा छोटा है जिसका रो रोकर बुरा हाल है।
बाजार शुकुल के थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मारपीट के समय पति पत्नी दोनों शराब के नशे में थे। राजकुमार को हिरासत में लेकर पूंछ ताँछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
16 July 2025 Rashifal: इन जातकों की आर्थिक परेशानियां होंगी खत्म, इन्हें मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान के कपड़ा इंडस्ट्री लीडर्स से भारत में निवेश करने का किया आग्रह
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद
एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए भारत को अमेरिका से मिला दूसरा जीई-404 इंजन
पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद