Next Story
Newszop

तलाब में डूबने से बच्चे की मौत

Send Push

भागलपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बंशीपुर बेला गांव में शनिवार को तलाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बंशीपुर बेला गांव निवासी बृषण तांती के 8 वर्षीय नाती धीरज कुमार है। वह अपने माँ मनिषा देवी के साथ ननिहाल में रहता था।

मृतक के परिजन ने बताया कि वह घर से आज सुबह करीब 9:00 बजे निकला था और गांव से उतर दिशा स्थित झिटकी पोखर में नहाने चला गया। जब गांव के महिलाएं तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई तो देखा कि एक बच्चा तालाब के किनारे पानी में उपला रहा है। इसके बाद महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तलाब से शव को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की मौत गई थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने फोन पर बात किया गया तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि एक 8 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि उनके परिवार वालों को दी जायेगी। इस घटना के बाद से परिवार वाले का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now