बागपत, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में दिल्ली के युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने जंगल के तालाब से शव बरामद किया है। पुलिस ने एक तांत्रिक सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
बुराड़ी संतनगर की रहने वाली कीर्ति शनिवार को बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाने पहुंची थी। कीर्ति ने डोला गांव निवासी तांत्रिक इंद्रपाल भगतजी सहित अन्य लोगों पर पति को गायब करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि उसके पति राहुल ने इंद्रपाल को 40 लाख रुपये दिए थे। जिनमें से 15 लाख रुपये उसने वापस कर दिये। बाकी पैसे लेने के लिए उसके पति राहुल डोला गांव आये थे लेकिन वापस नही लोटे।
थाना सिंघावली अहीर पुलिस, चौकी इंजार्ज डोला पिर्यवर्त ने आरोपी इंद्रपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद राहुल का शव रविवार को गोशपुर के जंगल स्थित एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की, जबकि कई अज्ञात को भी एफआईआर में शामिल किया गया है।
–दिल्ली पुलिस ने नही ली शिकायत
मृतक राहुल की पत्नी कीर्ति का कहना है कि उसके पति शुक्रवार शाम को घर नही लौटे, उसने फोन मिलाया तो फोन भी बंद मिला। इसकी शिकायत उसने दिल्ली पुलिस से की। लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। मामला दूसरे राज्य का बताकर पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद उसने शनिवार को बागपत पहुंचकर सिंघावली अहीर थाने पर शिकायत की ।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?