दमोह, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर है। जिले के अनेक क्षेत्र इस समय जल मग्न दिखाई दे रहे हैं। अनेक पहुंच मार्ग भी बंद हो गये हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने एवं पुल बहने के साथ ही अनेक क्षेत्रों सडकों के बहने की सूचनायें प्राप्त हो रही हैं। बुधवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सुबह से ही क्षेत्र के अनेक बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया एवं एडीएम मीना मसराम के साथ सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबधित विभागों के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा दिन भर लिया।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि आज शाम को चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ के ग्राम कंधई सगोरिया ब्यारमा नदी के जल से घिर जाने के कारण लोगों को वोट के माध्यम से बाहर निकलना शुरू किया गया था। यह जिले का सबसे बड़ा रेस्क्यू है, अभी तक यहां पर 179 लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसमें 55 महिलाएं 53 बच्चे एवं 71 पुरुषों का रेस्क्यू पूरी तरह से कर लिया गया है और रेस्क्यू समाप्त हो गया है।
कलेक्टर कोचर ने कहा कि प्राथमिकता पहले सर्वे कार्य कराकर राहत दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि ग्राम खमतरा में राहत शिविर लगाकर भोजन बनवाया जाकर वितरित किया जाएगा। सभी को पानी उबाल पीने एवं मौसमी बीमारी और बर्षा जनित बीमारियों से बचाव रखने कहा। उन्होने कहा कि आमजन इस बात का ध्यान रखें कि जहां बाढ है पानी का तेज बहाव है और पुल पुलियों पर पानी है उन स्थानों से दूर रहें। प्रशासन की पूरी टीम लगातार सक्रिय है वह हर संभव मदद प्रभावितों तक पहुंचायेगी। कलेक्टर कोचर ने कहा कि जो सडक मार्ग छतिग्रस्त हो गये हैं उनकी स्थिति का आंकलन और उनको दुरूस्त करने संबधित अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
होमगार्ड कमांडेंट हर्ष जैन ने बताया कि ग्राम लकलका तहसील दमोह में दो लोगों को नदी के बीच फंसे होने की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि सारस बगली में एक गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने ग्राम में पहुंचकर महिला को सुरक्षित बोट के माध्यम से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेदˈ बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
31 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO मे अब तक रिटेल निवेशकों की भागीदारी अधिक, GMP फिसला
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन