पुरुलिया, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुरुलिया ज़िले में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार शाम एक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे इलाके के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी चिंता है। इसकी वजह से सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर थाना अंतर्गत नेकड़े-देउली गांव के पास से एक शाखा नदी बहती है। इस नदी के एक ओर गड़गा, काशिडी और पौनबाइद गांव स्थित हैं। दूसरी ओर अयोध्या पहाड़तली, चिरुगोड़ा और पारडी गांव बसे हैं। यह पुल इन दोनों इलाके के लोगों के लिए बलरामपुर आने-जाने का मुख्य ज़रिया था। हर दिन सैकड़ों लोग इस पुल के ज़रिए आवागमन करते थे लेकिन रविवार तेज़ बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस कारण दोनों किनारों के गांवों के बीच संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
डीजीसीए को अब याद आया FAA का बुलेटिन, दिए बोइंग एयरक्राफ्ट के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच के आदेश
कांवड़ मेला: जिलाधिकारी की अपील, निर्धारित रूट और नियमों का पालन करें श्रद्धालु
85 सैलानियों को होटल व टूर ऑपरेटर ने 7 घंटे बंधक बनाया, पुलिस ने छुड़ाया
जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक का लंबे अंतराल बाद आयोजन
पंजाब विधानसभा में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी रोकने के लिए विधेयक पेश