तामुलपुर (असम), 26 जून (Udaipur Kiran) । तामुलपुर में आगामी 29 जून को राज्य स्तरयी हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसकी जानकारी आज जिला आयुक्त कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने दी। उन्होंने बताया, “रन फॉर हैपिनेस” शीर्षक के तहत आयोजित होने वाली यह 21 किलोमीटर की प्रतियोगिता 29 जून की सुबह 6 बजे दरंग के मेला चौक बस स्टॉप से प्रारंभ होगी। असम पुलिस, एसएम ग्रुप, स्माइल एशिया आदि संगठनों ने इस प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया है।
जिलाधिकारी ने कहा, “नशा और ड्रग्स आज के समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन गए हैं। इन्हें दूर करने के उद्देश्य से ही यह प्रतियोगिता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित की जा रही है।” पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 10 पुरस्कार होंगे, जिनकी कुल राशि एक लाख रुपये के अंदर होगी। असम के विभिन्न स्थानों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
असम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता में विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित सभी लोगों की सहभागिता की अपेक्षा जिलाधिकारी ने व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमराˈ फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
डीपीएल 2025 : अनमोल-तेजस्वी ने जड़े अर्धशतक, सुपरस्टार्स ने खोला जीत का खाता
गाजा में युद्ध खत्म होने के करीब: पीएम नेतन्याहू
हाथी साथी और इंजीनियर भी, प्रकृति को संतुलित रखने में हासिल महारत
गौतमबुद्ध नगर में डॉग बाइट्स का खतरा बढ़ा, सात महीने में 1 लाख 8 हजार से ज्यादा मामले