– सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 81757 पर, निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर 24968 पर बंद हुआ
शिकार होकर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में कुछ तेजी आई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इन दोनों सूचकांकों ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स 82,000 अंक के स्तर से भी नीचे पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 25,000 अंक के स्तर से नीचे गिर कर आज के कारोबार का अंत किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत टूट कर बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, बैंकिंग और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में जमकर बिकवाली होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, मेटल और आईटी इंडेक्स में मामूली खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 458.30 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 460.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,208 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,660 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,390 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 158 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,651 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 938 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,713 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 65.62 अंक की कमजोरी के साथ 82,193.62 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 75.51 अंक की मजबूती के साथ 82,334.75 अंक के स्तर तक पहुंचा। इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स एक बार फिर गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 11 बजे के करीब ये सूचकांक 651.11 अंक की गिरावट के साथ 81,608.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया आ गया। हालांकि दिन के कारोबार में खरीदारों ने कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की स्थिति में अधिक सुधार नहीं हो सका। कारोबार के आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 150 अंक की रिकवरी करके 501.51 अंक की गिरावट के साथ 81,757.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 2.90 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 25,108.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 33.15 अंक की मजबूती के साथ 25,144.60 अंक तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से निफ्टी लुढ़क कर दोबारा लाल निशान में गिर गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 192.80 अंक फिसल कर 24,918.65 अंक के स्तर तक आया। हालांकि, आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 50 अंक की रिकवरी करके 143.05 अंक की गिरावट के साथ 24,968.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 2.44 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.03 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.54 प्रतिशत, ओएनजीसी 1 प्रतिशत और नेस्ले 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 5.22 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.34 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.64 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला, इलाके में मचा हड़कंप˚
रीवाः कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों के नियमित निरीक्षण तथा दुकानों से खाद्य सामग्री की सेंपलिंग के दिए निर्देश
सतनाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मंदाकिनी नदी का निरीक्षण
पचास वर्ष बाद फिर वही 18 जुलाई और वैसी ही बारिश, अजमेर फिर जलमग्न
एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की जरूरत: सुधांशु त्रिवेदी