गौतमबुद्ध नगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सूरजपुर क्षेत्र के मिग्सन सोसाइटी में बीती रात को जन्मदिन पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुट में आपस में मारपीट हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 9 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मिग्सन सोसाइटी में रहने वाले समीर पुत्र अशोक निवासी पश्चिम बंगाल और एक अन्य छात्र पल्स ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ रहे हैं। बुधवार की रात समीर व पल्स की बर्थडे पार्टी चल रही थी। वहां पर समीर व पल्स के दोस्तों ने शराब पी। पार्टी के दौरान समीर की तरफ से पार्टी में शामिल हो रहे छात्र अभिरंजन और तीन चार लोग, पल्स की तरफ से आए गौतम, क्षितिज आदि के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशन पुत्र श्रवण, रोहित पुत्र सत्यानंद, सुधांशु पुत्र वीर बहादुर, समीर पुत्र अशोक, विशाल पुत्र प्रभु, सौरव, अनुज व निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
मंडी में पेंशनभोगियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन,सीएम को भेजा
राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति किया जागरूक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की पहली सूची, 71 प्रत्याशियों के नाम घोषित, दिग्गजों के काटे टिकट
'गौतम गंभीर सही हैं' बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हर्षित राणा के भारतीय टीम में होने का समर्थन किया
रेयर अर्थ खनिजों और अफ़ग़ानिस्तान से हुई झड़पों पर चीन ने पाकिस्तान को दी यह सलाह