प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उफनाई गंगा-यमुना का जलस्तर अब घटने लगा है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को अब राहत मिल सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 60 सेन्टीमीटर से अधिक जलस्तर कम हुआ है। हालांकि राहत शिविरों में मौजूद लोगों को लंच पैकेट एवं दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने शनिवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपदाराहत टीमें लगी हुई है। बाढ़ में फसे लोगों के सहयोग के लिए बोट एवं नावों का संचालन जारी है। हालांकि राहत भरी सूचना है कि गंगा एवं यमुना का जलस्तर कम हो रहा है।
प्रयागराज के फाफामऊ में गंगा नदी का जलस्तर 83.71 मीटर पर है। हालांकि यहां बीते 24 घंटे में 71 सेन्टीमीटर जलस्तर घट गया है। इसी तरह बक्सी बांध के समीप गंगा का जल स्तर घटकर 83.30 मीटर पर पहुंच गया है। यहां लगभग 66 सेन्टीमीटर पानी नीचे गया है। इसी तरह यमुनानदी का जलस्तर घटकर 83.39 मीटर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 61 सेन्टीमीटर जलस्तर कम हुआ है। इसी तरह प्रयागराज से वाराणसी की ओर गंगा के छतनाग घाट के पास जलस्तर कम होकर 82.75 मीटर पर पहुंच गया है। यहां बीते 24 घंटे में 81 सेन्टीमीटर जलस्तर घट गया है।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने निर्देश दिया है कि जैसे-जैसे जलस्तर कम हो और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सफाई और दवाओं का छिड़काव किया जाए। जिससे किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी फलने की आशंका न रह जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Weather update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर, आज भी 21 जिलों में अलर्ट, नदी, नाले उफान पर
मिर्गी` के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे
पटना में आज दिखेगा कांग्रेस नेतृत्व वाले राष्ट्रीय गठबंधन-इंडिया का प्रभाव
राजस्थान से दिल्ली तक बिजली पहुँचाने का रास्ता साफ, नरेला में सब-स्टेशन बनने से बढ़ेगी सप्लाई क्षमता
Rajasthan Weather Alert: झमाझम बारिश के बीच गुढ़ा के पांच और कालीसिंध बांध के 2 गेट खोले, नदी-नाले उफान पर