नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गौतम (18) और हिदायतुल्ला (18) के रूप में हुई है। दोनों शास्त्री पार्क इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई की देर रात शास्त्री पार्क चौक के पास एक चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घायलों को पहले ही उनके दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाया जा चुका था। जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाद में घायल गणेश ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्त विकास ने उसे शास्त्री पार्क चौक बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसने देखा कि विकास कुछ युवकों के साथ बहस कर रहा था। इसी दौरान आरोपित विकास और गुलशन पर हमला करने लगे। जब गणेश और गुलशन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वे भी घायल हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि विकास और गौतम एक साथ चांदनी चौक में काम करते थे और उनके बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। उसी विवाद को सुलझाने के लिए गौतम ने विकास को मिलने बुलाया था, लेकिन बातचीत के दौरान झगड़ा बढ़ गया और गौतम ने अपने दोस्त हिदायतुल्ला के साथ मिलकर हमला कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान तमिल गौरव का किया सम्मान: सुयंबु करुप्पास्वामी सिद्धर
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए
पति ने सगी बहन के साथ बना लिया रिश्ता, टोका तो तीन बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, हरिद्वार में अब केस दर्ज
Bihar Election: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा, बोले- 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?