सोनीपत, 25 अप्रैल . सोनीपत की नई अनाज मंडी में व्यापारियों और आढतियों ने पाकिस्तान
के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया
और जोरदार नारेबाजी की गई. मंडी परिसर में इकट्ठा हुए व्यापारियों, किसानों और मजदूरों
ने पाकिस्तान की नीतियों और आतंकी गतिविधियों की कड़ी आलोचना की.
प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में
हुई आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने बताया कि आतंकी हमले
में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है. प्रदर्शनकारियों का
कहना था कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध चला रहा है और अब समय आ
गया है कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत
माता की जय के नारे लगाए. जिला व्यापार मंडल और मंडी के सभी व्यापारियों, मजदूरों और
किसानों ने एकजुट होकर इस प्रदर्शन में भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार
से मांग की कि पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया जाए और आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो.
उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री जल्द ही कड़ी
कार्रवाई करेंगे और देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उचित कदम उठाएंगे. इस
रोष प्रदर्शन के माध्यम से सभी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि देशविरोधी गतिविधियों
को भारतवासी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका'' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान में ट्रेलर की टक्कर से पीहर से लौट रहे मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी