इंफाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों के दौरान नशीली दवाओं के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को एक अभियान में हेंगबुंग पुलिस चौकी के कर्मियों ने नशीली दवाओं के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इसकी पहचान कांगपोकपी जिले के टी. गमनोम गांव निवासी पाओगौलाल तौथांग (22) के रूप में हुई। उसके पास से 205 प्लास्टिक के साबुनदानी में 2.816 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.5 लाख नकद, एक चार पहिया वाहन, मोबाइल, पहचान पत्र बरामद किए हैं। इसी तरह एक अन्य अभियान में सेनापति जिले के माओ गेट पुलिस चेक पोस्ट पर मणिपुर पुलिस ने दो महिला तस्करों को पकड़ा। इनकी पहचान बी. दीना (42) और एच. खुने (45) के रूप में हुई।इनके कब्जे से बरामद वस्तुओं में 8 प्लास्टिक के साबुनदानी में 113 ग्राम वजनी ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फ़ोन आदि बरामद किया गया है।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
मोबाइल में व्यस्त थी पत्नी, बार-बार चाय बनाने के लिए कह रहा था पति, बना तो दी लेकिन…`
इस महिला ने शरीर के एक जगह छोड़ कर पूरे शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली`
पूर्वजों की परंपराओं का सम्मान करना हमारा कर्तव्य
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी`
मां निक्की को याद कर रात में उठकर बैठ जाता है मासूम, चेहरा देख गांव वालों को आ रहा रोना