कोलकाता, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने लंबे समय की सहयोगी और वेबकुपा (पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स एसोसिएशन) की महासचिव प्रोफेसर कृष्णकली बसु के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि उनके साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला था। उनके जाने से गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बसु की कमी हमेशा महसूस होगी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
कृष्णकली बसु (62) बैरकपुर स्थित राष्ट्रगुरु रवींद्रनाथ कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं। वे लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी प्रोफेसरों की संगठन वेबकुपा की राज्य अध्यक्ष रहीं। वर्तमान में वे संगठन की राज्य महासचिव के पद पर कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, वह पिछले छह-सात वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं। बीते सप्ताह उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया।
बसु के निधन की खबर से शैक्षणिक जगत और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, गिल और जायसवाल का शतक
सोनिया गांधी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की आत्महत्या पर जताया शोक
गैस रिफिलिंग करते समय दो वैन में लगी आग, दमकल कर्मियों ने बुझाई
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी` पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Travel: इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर अपनी दिवाली की छुट्टियां बिताएं; खूबसूरती देख रह जाएंगे हैरान