– हवन, कन्या पूजन और पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ शारदीय नवरात्र
मीरजापुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शारदीय नवरात्र के दसवें दिन नवमी तिथि पर मां विंध्यवासिनी धाम भक्तिमय माहौल में गूंज उठा. मां के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने हवन, पूजन और कन्या भोज कर अपने नौ दिवसीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति की.
सुबह से देर शाम तक मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहा. नौ दिनों से व्रत रखे श्रद्धालुओं ने मंदिर कॉरिडोर में स्थित हवन कुंड पर आहुति देकर यज्ञ पूर्ण किया. वहीं, कन्या पूजन कर बालिकाओं को मिष्ठान, पूड़ी-हलवा, फल, अंगवस्त्र और दक्षिणा अर्पित की गई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया.
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, नवमी तिथि पर लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी दरबार में हाजिरी लगाई. शाम होते-होते श्रद्धालु मां को प्रणाम कर नम आंखों से विदा हुए और पुनः अगले वर्ष आने की प्रार्थना की.
विंध्य क्षेत्र के होटलों, धर्मशालाओं और पुरोहितों के आवासों में ठहरे साधक और पुरोहित भी अनुष्ठान पूर्ण कर बुधवार शाम अपने गंतव्य को लौट गए.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा. मेला क्षेत्र में पुलिस व पीएसी बल नवमी तक मुस्तैद रहा. नवरात्र के सफल और शांतिपूर्ण संपन्न होने पर विंध्य पंडा समाज ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर` की Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर` सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
राशिफल 2 अक्टूबर 2025: सफलता के लिए अनुशासन और संतुलन का महत्व