नई दिल्ली, 24 जून (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद में एयर इंडिया के फ्लाइट क्रैश होने काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में एयर इंडिया बोइंग की उड़ानों को निलंबित करने की मांग की गई है।
वकील अजय बंसल ने दायर याचिका में मांग की है कि एयर इंडिया समेत दूसरे एयरलाइंस के सभी फ्लाइट का अघोषित आडिट किया जाए। आडिट करते समय लोगों से भी फीडबैक लिया जाए, ताकि ऐसे सटीक कदम उठाए जाएं, जो भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें। याचिका में कहा गया है कि जो एयरक्राफ्ट पूरे तरीके से काम नहीं कर रहे हों, उनकी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
याचिका में एयर इंडिया के सभी एयरक्राफ्ट की उड़ाने दो हफ्ते रोकने की मांग की गई है, ताकि उनका सेफ्टी आडिट हो सके। मांग की गई है कि सभी एयरलाइंस की सुरक्षा के लिए ताजा और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
12 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ, बाबा रामदेव सहित कई विशिष्ट जन
लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिहार से 'वोट अधिकार यात्रा' : पवन खेड़ा
Donald Trump Will Meet Volodymyr Zelensky : डोनाल्ड ट्रंप की अब वोलोदिमीर जेलेंस्की से होगी मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई लंबी बातचीत
यादों में बसे ब्रांड्स –:पुरानी विरासत, आज भी दिलों के करीब!
चीन में 1500 मीटर की रेस जीत गया ये रोबोट, इंसानों जैसा डांस भी करता है, जाने जानें कितनी है कीमत?