धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांजा तस्करी का अवैध कारोबार धमतरी जिले में बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों में तस्करी के आरोपित लगातार पकड़ाए है। रविवार को गांजा तस्करी करते डोंगरगांव की महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से गांजा जब्त कर तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ओड़िशा से गांजा तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ किया है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। अर्जुनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 7.100 किलोग्राम गांजा, दो बाइक, तीन मोबाइल और नकद 17 हजार रुपये जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में शंकर विश्वास 43 वर्ष निवासी ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओड़िशा, अर्जुन जानी 26 वर्ष निवासी सानकुमारी, थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओड़िशा और रोशनी ठाकुर 27 वर्ष निवासी किल्लापारा, डोंगरगांव जिला राजनांदगांव शामिल है। गांजा तस्करों के इस गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ओड़िशा से लाए इस गांजा को धमतरी में खपाने की कोशिश में यह गैंग जुटा हुआ था, लेकिन तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 648 मिलियन डॉलर की कमाई
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया