जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination के लिए संयुक्त प्रतियोगी Examination 2022 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) Rajasthan जयपुर विशाल बंसल ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination के लिए संयुक्त प्रतियोगी Examination 2022 का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया था. जिसमें आरोपित सचिन कुमार निवासी कोलारी जिला धौलपुर हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा की Examination 25 फरवरी 2023 को Examination केन्द्र नेशनल टीटी कॉलेज फॉर गर्ल्स बुध विहार अलवर में था.
सचिन कुमार बघेल उक्त सार्वजनिक प्रतियोगी Examination में अपने स्थान पर अन्य डमी अभ्यर्थी को बैठाकर कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर चयनित हो गया था एवं सचिन कुमार बघेल वर्तमान में तृतीय श्रेणी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोन्दू का पुरा ग्राम पंचायत नाहर खोहरा ब्लॉक सिकराय जिला दौसा में पदस्थापित है. जिसके दस्तावेज प्राप्त किये गये व नमुना हस्ताक्षर लिये जाकर राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला में परीक्षण करवाया गया. जहा से रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती Examination 2022 के पद पर धोखाधड़ी पूर्वक चयनित होने का आपराधिक कृत्य कारित करने के फलस्वरूप अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपित सचिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

मौनी रॉय संग बॉलीवुड में हुई थी बदतमीजी, बोलीं- उस आदमी ने मेरा चेहरा पकड़ा, मुंह से मुंह लगा सांस लेते दिखाया

मुंगेर जिले के भीमबांध इलाके में 20 साल बाद मनाया गया लोकतंत्र का जश्न

पुरुषों मेंˈ ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले﹒

इस योजना में बेटी के जन्म पर ही मिलते हैं पैसे, पढ़ाई का भी खर्च उठाती है सरकार

करोड़ों केˈ मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन﹒




