उत्तर दिनाजपुर, 14 अक्टूबर (हि. स). अवैध खनन के खिलाफ मंगलवार को चोपड़ा ब्लॉक में मंगलवार को अभियान चलाया गया. चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस ने सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले आई.
चोपड़ा थाने के आईसी सूरज थापा ने कहा कि मानसून के दौरान नदी से रेत निकालना प्रतिबंधित है. प्रतिबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है. फिर भी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रेत की खनन हो रही है. इसी के खिलाफ सोनापुर महानंदा घाट पर अभियान चलाया गया है. मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. जबकि 12 थर्मोकपल बोर्ड समेत कुछ रेत खनन उपकरण नष्ट किये गए है. वहीं, एक अर्थमूवर और ट्रैक्टर जब्त किये गए है. उन्होंने बताया कि आगे भी उनका अभियान जारी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पैट कमिंस ने चुनी भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम वनडे 11, सिर्फ 3 भारतीयों को चुना, विराट कोहली को जगह नहीं
दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाई, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट का आदेश
प्यूर्टो रिको के खिलाफ अर्जेंटीना की शानदार जीत, नेमार को पछाड़कर मेसी ने रचा इतिहास
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में ग्रीन पटाखों पर कैसे हुआ राजी, दिए खास निर्देश; इनसाइड स्टोरी
Gold Rate Today: 15 अक्टूबर को इतनी हो गई 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत, देखें अपने शहर का भाव