मुरादाबाद, 25 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग जितिन प्रसाद ने बुधवार शाम को सर्किट हाउस सभागार में जिले के निर्यातकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्यातकों की समस्याएं और सुझाव लिए। कहा कि पिछले साल से इस साल निर्यात में कमी आई है जो चिंता का विषय है, इसके लिए समस्याओं को चिन्हित करके उनका समाधान कराते हुए निर्यात को बढ़ाया जाएगा।
निर्यातकों ने जीएसटी को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री से अपनी समस्याएं बताईं। जिस पर उन्होंने कहा कि आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में उनकी समस्याओं को रखा जाएगा, ताकि स्थाई तौर पर समाधान हो सके। प्रदूषण नियंत्रण एवं नगर निगम में निर्यातकों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए उन्होंने जिलाधिकारी अनुज सिंह से कहा कि वे एक नोडल अधिकारी नामित करें ताकि निर्यातकों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए लेकिन उत्पीड़न किसी का भी नहीं होना चाहिए।
निर्यातकों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उत्कृष्ट कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भरपूर विद्युत आपूर्ति हो रही है साथ ही वह एक सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार आगे बढ़ा रहे हैं। स्थानीय आर्टिज़ंस को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने संयुक्त आयुक्त उद्योग को एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत आर्टिजन विलेज तैयार कराने के संबंध में प्रभावी कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया।
श्रावण मास में कावड़ यात्रा के दौरान निर्यात के दृष्टिगत होने वाली समस्याओं को लेकर भी उद्यमियों ने राज्यमंत्री को जानकारी दी, जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्यातकों के हितों को ध्यान में रखने हुए जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, अपर महानिदेशक विदेश व्यापार श्रीमती वृंदा मनोहर देसाई सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में निर्यातक गण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Fide Women's World Cup: 19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने जीता खिताब, बनी भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर
झालावाड़ स्कूल हादसे पर सरकार का बड़ा कदम! 7 अधिकारियों पर गिरी गाज, VIDEO में जाने क्या हुआ एक्शन ?
Udaipur Files के निर्माताओं को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका! फिल्म की रिलीज़ पर लगाईं रोक, इस दिन होगी होगी अगली सुनवाई
मैनहट्टन: गगनचुंबी इमारत में ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर समेत पांच की मौत
देवघर: कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 9 की मौत, 21 घायल