Next Story
Newszop

पब्बर नदी में कार हादसे में लापता व्यक्ति का शव बरामद

Send Push

शिमला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बढ़ियारा पुल के पास इग्निस कार (HP 52E 4006) पब्बर नदी में गिर गई थी। इसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उपचाराधीन है।

पुलिस के अनुसार हादसे में संजीव कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल, गांव घरशाल डाकघर देवीदार नदी में बहने से लापता हो गया था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और शनिवार शाम उसका शव पब्बर नदी में बहने के बाद रोहड़ू थाना क्षेत्र में मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे परिवार को सौंप दिया है।

कार में दूसरा व्यक्ति हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव डीसवाणी डाकघर कालोटी, चिड़गांव घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे तुरंत रोहड़ू अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा देर रात हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पब्बर नदी में जा गिरी।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चल पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now