Next Story
Newszop

स्कूल वैन में सवार सात बच्चो समेत नौ घायल

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 25 अप्रैल . ओमनी वैन मासौ दाणाधार भिताई खंडाह मोटरमार्ग पर भिताई व मासौ के बीच दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वैन में सवार सात बच्चों के साथ ही वाहन चालक व एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया. दो गंभीर घायल बच्चों को एयरलिफ्ट किया गया है जबकि एक गंभीर घायल हो हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है.

सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को बीआर मॉडन स्कूल की छुटटी के बाद बच्चों को घर ले जा रहा ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर भिताई गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया कि दुर्घटना में भिताई मल्ली निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार, 48 वर्षीय विजय सिंह, 5 वर्षीय अनमोल, 4 वर्षीय अखिल नेगी, वंशिका, अक्षत नेगी, अदिति, दिव्यांशी, अनुज घायल हो गए. बताया कि अनमोल व अखिल की स्थिति नाजुक होने पर एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष भेजा गया. वहीं, विजय सिंह को 108 के माध्यम से श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया.

/ कर्ण सिंह

Loving Newspoint? Download the app now