कटिहार, 24 मई . सदर प्रखंड के सरबासा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास और आर्थिक व सामाजिक विकास आया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने जीविका निधि कोआपरेटिव बैंक और प्रखंडों में सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को देने का संकल्प लिया है. आने वाले दिनों में जीविका दीदियों को जल जीवन हरियाली के सभी पोखरों में मत्स्य पालन, प्रखंडों में कैंटीन खोलने जैसे कार्य भी दिए जाएंगे.
श्रवण कुमार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार सदर के विधायक तारकेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
पहलगाम, पुंछ का दौरा करने वाले राहुल गांधी एकमात्र राष्ट्रीय नेता : पवन खेड़ा
मौसमी चटर्जी ने खोले राज, कहा - रेखा मुझे देख मुंह बनाती था और मेरे रोल छीनने के लिए...
सिर्फ गौरवशाली इतिहास नहीं आमेर किले में समाए है सदियों पुराने भयानक राज़, वीडियो में जानकर आपकी भी उड़ जाएगी नींद
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...