देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिए रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य क्षेत्रों के विकास में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आन्दोलनकारियों के बलिदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
हिसार : कैमरी व घिराय के पास ड्रेन फिर टूटी, सैकड़ों एकड़ में जलभराव
गुरुग्राम: चाइनीज़ साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला आरोपी काबू
सिरमौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पोंटा गुम्मा जगह जगह पर हुआ अवरुद्ध
सिरमौर जिले में रेणुका क्षेत्र में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़क
भोपालः सांसद आलोक शर्मा ने की ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा