मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची
पूर्व सैनिक महाबीर व उसके दो बेटे हुए हादसे का शिकार, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 14 मई . रोहतक के गांव माजरा में सीवर की सफाई करते वक्त एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता व उसके दो बेटे शामिल है. बताया जा रहा है कि घर के बाहर का सीवर साफ करने के लिए तीनों की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. बाद में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी.
दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से तीनों को सीवर से बाहर निकाला और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव बोहर माजरा निवासी महाबीर के घर के बाहर सीवर ओवर फलो चला रहा था, बुधवार सुबह महाबीर सीवर का ढक्कर हटाने लगा तो वह सीवर में गिर गया.
यह देखकर उसका बेटा दीपक अपने पिता महाबीर को निकालने के लिए सीवर में उतरा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया और इसके बाद दूसरे बेटे लक्ष्मण भी सीवर में उतर गया, वह भी बाहर नहीं आया और अंदर ही रह गया. यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों की मद्द से तीनों को बाहर निकला, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया.
——-
—————
/ अनिल
You may also like
Entertainment News- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिनके किसिंग सीन्स ने मचा दिया बवाल, जानिए पूरी डिटेल्स
स्वतंत्र बलूचिस्तान की हुंकार: बलूच नेताओं का पाकिस्तान से पृथक्करण का ऐलान
15 मई से इन 3 राशियों के व्यापार में वृध्दि आय बढ़ने की है संभावना , खुल रहे उन्नति के द्वार
Petrol Diesel Price: जाने राजस्थान में क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के दाम, महानगरों की भी जान ले कीमतें
Fastest JET- क्या आपको पता हैं दुनिया में सबसे तेज जेट कौनसे है, आइए जानते हैं इनके बारे में