जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक सप्ताह की सुस्ती के बाद राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने जयपुर सहित 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
झालरापाटन (झालावाड़) के सालरिया गांव में शुक्रवार शाम को मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से रोड़ी बाई (60) और उनका पोता भोला (19) घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां भोला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि रोड़ी बाई को भर्ती करना पड़ा। हादसे में मकान की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जालोर में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तीन बजे तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही।
डूंगरपुर के देवल में 60, वेंजा में 27, भरतपुर के कामां में 32, पहाड़ी में 58 और बूंदी के नैनवां में 31 मिमी बरसात हुई।
झालावाड़ के बकानी में 32, अलवर के तिजारा में 12 और उदयपुर के खैरवाड़ा में 12 मिमी बारिश हुई।
बरसात से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को राहत के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ के सामान्य स्थिति में शिफ्ट होने से बारिश का दौर तेज हुआ है। वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, दमोह और बिलासपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड जैसे कोर जोन राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने शनिवार को जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, पाली, जालोर, जोधपुर और नागौर सहित 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। अगले तीन–चार दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
माता बगलामुखी मंदिर सेहली मे लगा खीर का भंडारा
प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और ऊना में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया
अग्रवाल सभा के मेगा रक्तदान शिविर में 201 यूनिट रक्त संग्रह
सीहोरः कुबेरेश्वरधाम में जन्माष्टमी पर हुआ विशेष अनुष्ठान, छह क्विंटल से फलहारी प्रसादी का लगाया भोग