रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची : केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का 20वां राष्ट्रीय त्रैवार्षिक सम्मेलन विशाखापत्तनम में बुधवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. इसमें के रविकुमार को पुनः महासचिव, राजीव निगम अध्यक्ष, जैकब चेयरमैन और रमा प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए. वहीं रांची के शैलेश त्रिपाठी को उपाध्यक्ष बनाया गया. इस संबंध में रविकुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सम्मेलन में शशि बागे संगठन महासचिव, रविंद्र सिन्हा उप महासचिव, मणिकान्त सहायक महासचिव तथा दीपक कुमार, अनिल मल्लिक, अनिल कुमार, सावन कुमार, सुमन तिर्की और सुशील को केंद्रीय समिति में चुना गया.
बैंक के एमडी सत्यनारायण राजू को अधिकारियों के कल्याण और बैंक के विकास में सहयोग के लिए आभार जताया दिया. सम्मेलन में बैंकिंग उद्योग और ट्रेड यूनियन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही इस दौरान 100 से अधिक प्रस्ताव पारित किया गया, जिन्हें बैंक प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
सम्मेलन में एसोसिएशन के महासचिव के रविकुमार ने कहा कि बैंक अधिकारियों की एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इसी एकजुटता ने संगठन को देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन बनाया है.
कार्यक्रम में केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक सत्यनारायण राजू के जीवन पर आधारित द मास्टर स्टिच नामक पुस्तक का विमोचन किया गया. पुस्तक की लेखिका उनकी माता रमा सीता हैं.
सम्मेलन में Jharkhand सहित देशभर से सैकडों सदस्यों ने भाग लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

अपना घर आश्रम में निराश्रितों की हुई स्वास्थ्य जांच

20 सालों सेˈ एक ही थाली में खाती थी मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक﹒

Chanakya Niti बसˈ रात तो सोने से पहले करें ये काम पत्नी कभी तलाक नहीं मांगेगी﹒

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒





