पानीपत, 19 अप्रैल . पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोदी ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार शाम को लगी भीषण आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया.
फैक्ट्री में जब आग लगी उस वक्त लेबर अपने काम में जुटी हुई थी. आग को देख चारो तरफ अफरा तफरी मच गई और लेबर अपनी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर निकल गई.
फैक्ट्री में मालिक का ड्राइवर आशीष आग की लपटों में घिर गया. जिसे काफी देर बाद निकेलकर गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पानीपत शहर के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिफाइनरी रोड पर मोदी ट्रेडिंग कंपनी में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई. अचानक लगी आग ने कुछ सेकंड में ही विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री को चारों तरफ से अपनी चपेट में ले लिया.
फैक्ट्री के मालिक दीपक गोयल ने बताया कि वह पानीपत की एल्डिको में रहते हैं. उन्होंने गावं गढ़ी सिकंदरपुर के पास रिफाइनरी रोड पर पिछले काफी समय से मोदी ट्रेडिंग के नाम से फैक्ट्री खोली हुई है. जहां कॉटन वेस्ट का कारोबार होता है. इस फैक्ट्री में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग में जनहानि के साथ-साथ बिल्डिंग का नुकसान हुआ है. साथ ही तैयार व कच्चा माल भी जल कर राख हो गया. वहीं, फैक्ट्री में रखी महंगी मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गई. दमकल कर्मीयों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
भगवान बद्री विशाल के दर्शन से मन को अपार शांति मिली : उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह
'रेड 2' की सफलता से वाणी कपूर बेहद खुश, बोलीं – 'ये सब सपने के सच होने जैसा'
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन 〥
युवती को दुष्कर्म की धमकी के मामले में आया पुलिस का बयान
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग 〥