पुंछ, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए करीब आधा दर्जन ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात मेंढर सेक्टर के बालाकोट, लंगोटे और गुरसाई नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी गई। जासूसी (निगरानी) के लिए छोड़े गए ये ड्रोन बहुत ऊंचाई पर उड़ते देखे गए और पांच मिनट के भीतर ही पाकिस्तान की ओर लौट गए।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह होते ही उन कई इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई, जहां ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीले पदार्थ हवाई मार्ग से न गिराए जा रहे हों।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसी के तहत पुलिस ने पिछले साल फरवरी में ड्रोन देखे जाने की सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
6-6-6 Walking Rule : मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिज़ीज से बचने का आसान घरेलू नुस्खा!
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4ˈ बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
विल जैक्स Rocked ओली पोप Shocked! हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO
राजस्थान में भारी बारिश ने मचाया तांडव! रेगिस्तान में भी बाढ़ जैसे हालात, औसत से 177% ज्यादा हुई बारिश
Morning Skincare Routine : रोजाना सुबह करें ये 7 काम, त्वचा रहेगी हमेशा जवां!