पश्चिम चम्पारण(बगहा),13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में रविवार की अहले सुबह बगहा पुलिस जिला अंतर्गत एससी एसटी थाना,महिला थाना,साईबर थाना और यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया ।
सर्वप्रथम थाना परिसर,कार्यालय, फर्नीचर, दीवारों एवं खिड़कियों की साफ-सफाई करने के साथ ही परिसर में लगे पौधों के आस पास खुरपी,कुदाल से सफाई करने के साथ ही पानी दिया गया।वहीं परिसर में फैला कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसे सुरक्षित स्थान पर डाला गया।
इस दौरान एससी एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद,महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी टिवंकल सहित पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिसर में लगे दर्जनों पौधों में पानी दिया और परिसर में
खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को खुरपी आदि से समतल भी किया ।साथ ही उन्होंने वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों को लगाने और देखभाल करने के लिए आवाह्न किया।
एससी एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद,महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी टिवंकल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य थाना परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हैं और
अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर तथा रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल करने को भी कहा।उन्होंने बताया कि थाना परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।मौके पर सभी थानाध्यक्ष,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौंजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें, गला दबाया फिर कार में जला दी लाशˈ
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान