रामगढ़, 22 जून (Udaipur Kiran) । रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुटूपालू घाटी में रविवार को एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार जहां दुर्घटनाग्रस्त हुई वहीं पर ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर मंटू शर्मा को गंभीर चोटे लगी। हादसे में घायल सब इंस्पेक्टर को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रांची से रामगढ़ की ओर आ रही वेन्यू कार (जेएच 01 एफडी 8780 )चट्टूपालू घाटी से उतर रही थी। मायाटुंगरी के पास गाड़ी अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराई। इस टकराव से कार का टायर फट गया और वहां मौजूद यात्री शेड में जाकर टकरा गई। उसी स्थान पर मंटू शर्मा पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ मौजूद थे। कार और यात्री शेड के चदरे से मंटू शर्मा के चेहरे पर चोट लगी है।
वेन्यू कार पर चार लोग सवार थे। रांची निवासी मनीष लकड़ा कर चला रहे थे। वह अपनी बहन मेनका मिंज, भगीना जोय मिंज और अरनव मिंज को लेकर बरकाकाना स्टेशन जा रहे थे। बरकाकाना स्टेशन पर उनके बहनोई को रिसीव करके लोग वापस रांची जाते, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। इस हादसे में उन चारों को चोट नहीं लगी है।
सब इंस्पेक्टर मंटू शर्मा के साथ ड्यूटी पर अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन वह सभी सुरक्षित हैं। उनके साथ चालक अशोक करमाली, सिपाही गोराई महतो, होमगार्ड जवान पंचानन महतो थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
चुनाव आयोग के 'सूत्र' को तेजस्वी ने बताया 'मूत्र'; नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेशी वोटरों को लेकर कह दी बड़ी बात
राहुल गांधी गलतियों को छिपाने के लिए लहरा रहे संविधान की लाल किताब : पंकज चौधरी
शिव सहस्रनाम स्तोत्र | shiv sahasranama stotram lyrics in hindi
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन