लखनऊ, 04 जून (Udaipur Kiran) । गहरी सीवर लाईन डालने का कार्य प्रगति पर होने के कारण मोहन मोकिन के रहने वाले सैकड़ों परिवारों को कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। डालीगंज पुल से मोहन मोकिन मार्ग पर सीवर लाईन के कार्य के कारण मुख्य मार्ग को पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है। जिसके कारण दो पहिया वाहन तो गलियों से निकल जा रहे है, लेकिन चार पहिया वाहनों को सीतापुर रोड पर शिया कालेज के समीप सड़क से आना जाना पड़ रहा है।
मोहन मेकिन मार्ग निवासी मुख्तार अहमद और एस.के.दीक्षित ने बताया कि डालीगंज पुल से आईटी मार्ग पर गहरी सीवर डालने का कार्य चल रहा था। इस दौरान अधिकारियों ने मोहन मेकिन क्षेत्र में जलभराव की समस्या को देखते हुए यहां भी गहरी सीवर का कार्य शुरू कराया है। इसके लिए मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। गहरी सीवर डालने के कार्य में एक माह से ज्यादा का वक्त लग सकता है। तभी तक मोहन मेकिन क्षेत्र के लोगों को कठनाईयों का सामना उठाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि मोहन मेकिन क्षेत्र में सीवर डालने के कार्य के कारण सड़क को उखाड़ा जायेगा तो धूल उड़ने की समस्या भी रहेगी। वहीं चार पहिया वाहनों के आवाजाही में कठनाईयां हो रही है। कार को निकालने के लिए उल्टी दिशा में जाना पड़ रहा है और फिर एक किलोमीटर घूमकर उनके कार वाहन डालीगंज या लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग पर आ पाने में सफल हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
PPF ˏ से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
हिंदू ˏ होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया ˏ हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
शुद्ध ˏ शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडे तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कई
गठिया, ˏ अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा