ज्यूरिख, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग फाइनल 2025 में लगातार तीसरी बार उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के जूलियन वेबर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो 90 मीटर से अधिक के थ्रो के दम पर अपना पहला खिताब जीत लिया।
नीरज ने शुरुआती थ्रो में 84.35 मीटर फेंककर तीसरे स्थान पर शुरुआत की थी। पांचवें राउंड तक वह तीसरे स्थान पर थे, लेकिन आखिरी प्रयास में 85.01 मीटर की थ्रो के साथ उन्होंने ट्रिनिडाड और टोबैगो के 2012 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट (84.95 मीटर) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया।
वेबर ने दूसरे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ 91.57 मीटर का थ्रो किया, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी रहा। उन्होंने पहले प्रयास में 91.37 मीटर की दूरी तय की थी। इसके बाद 83.66 मीटर, 86.45 मीटर और 88.66 मीटर के थ्रो दर्ज किए। पूरे मुकाबले में वेबर का दबदबा इतना था कि उनके नजदीक भी कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं पहुंच सका।
भारतीय स्टार नीरज इस बार अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे। छह प्रयासों में से केवल तीन ही मान्य रहे और वह महज 85 मीटर तक ही पहुंच पाए। लगातार 88 मीटर से ऊपर थ्रो करने के लिए मशहूर नीरज के लिए यह एक दुर्लभ मौका रहा, जब वह अपनी लय में नजर नहीं आए।
नीरज ने 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी, लेकिन 2023 और 2024 की तरह इस बार भी उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अब वह अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
job news 2025: एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर के पदों पर आरपीएससी ने निकाली हैं वैकेंसी, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन
रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे रक्षा उपकरण बनाने वाली कम्पनी का उद्घाटन
पूजा से पहले बामनडांगा तोंडू चाय बागान बंद, मज़दूर परेशान
प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत
(अपडेट) वाराणसी: चौबेपुर में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी