बलौदाबाजार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बारनवापारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत क़क्ष क्रमांक 108 में गत दिनों चीतल की मौत किसी हिंसक प्राणी के शिकार से हुई है। घटना स्थल से मृत चीतल के सभी अंग बरामद किया गया है, जिससे अवैध शिकार का अंदेशा नहीं है।
वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने शनिवार को बताया कि, बारनवापारा परिक्षेत्र अंतर्गत क़क्ष क्रमांक 108 के रोड किनारे एक मृत चीतल को परिसर रक्षी धनेश्वर ध्रुव ने 25 अगस्त 2025 को गश्ती के दौरान देखा और इसकी सूचना तत्काल परिक्षेत्र कार्यालय को दी। मौक़े पर पहुंचकर मुआयना किया गया जिसमें स्पष्ट हुआ कि, चीतल की मृत्यु किसी हिंसक प्राणी के द्वारा शिकार कर खा लेने के कारण हुई है। मृत चीतल के पीछे का हिस्सा किसी हिंसक प्राणी द्वारा पहले ही खा लिया गया था। घटना स्थल पर उसी दिन ट्रेप कैमरा लगाकर निगरानी शुरू कर दी गई। घटना स्थल पर मृत चीतल के सभी अंग प्राप्त हुआ है जिससे स्पष्ट होता है कि, किसी प्रकार का अवैध शिकार या अंगों की चोरी जैसी घटना नहीं हुई। यह क्षेत्र अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण मृत वन्य प्राणी के शव को उसी स्थान पर बिना छेड़छाड़ के निगरानी रखते हुए हेतु छोड़ा गया। विभाग द्वारा वैज्ञानिक एवं समयबद्ध तरीके से कार्यवाही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, बारनावापारा अभ्यारण्य के समस्त क्षेत्रों में वन्य जीव सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन सतत गश्त एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
Hyundai ग्राहकों के लिए खास ऑफर: क्रेटा, वेन्यू और i20 पर 2.4 लाख तक की छूट
“50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी – पतले फोन में इतनी ताकत! Tecno Pova Slim 5G की पूरी समीक्षा”
भारतीय टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार : अशोक असवलकर
जसप्रीत बुमराह नहीं! ब्रोंको टेस्ट में इस स्टार भारतीय तेज गेंदबाज ने मारी बाज़ी, टी20 में इतिहास रचने से है एक विकेट दूर
इन गंभीर रोगों के लिए रामबाण इलाज है पान, तो आज से ही शुरू करें पान खाना