जोधपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan उच्च न्यायालय ने नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम को छह महीने की जमानत दी है. कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस संगीता शर्मा की डिवीजन बेंच ने जमानत के आदेश दिए.
यह याचिका मेडिकल आधार पर लगाई गई थी. अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद उसने 30 अगस्त को सरेंडर कर दिया था. हालांकि, सरेंडर के कुछ दिन उसकी तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
दरअसल, आसाराम नाबालिग से रेप मामले में अप्रैल, 2018 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. करीब 12 साल की कैद के बाद पहली बार 7 जनवरी 2025 को उसे मेडिकल कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी. Rajasthan उच्च न्यायालय में 29 अक्टूबर 2025 को आसाराम की सजा स्थगन और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई थी. आसाराम की ओर से दिल्ली से आए सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने पैरवी की. Rajasthan सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल (एएजी) दीपक चौधरी ने दलील रखीं. पीडि़ता की ओर से एडवोकेट पीसी सोलंकी ने पैरवी की. सभी पक्षों को सुनने के बाद बेंच ने 6 महीने की जमानत दी है.——————
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like

अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी

सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करें शुक्रवार व्रत

Petrol Diesel Price:देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल का भाव, अभी जान ले रेट

कुमार विश्वास ने बीवी का हाथ थाम दिखाया टशन, पर बेटी की एक झलक पर अटकी नजर, साड़ी पहनी मां के पीछे छा गईं कुहू

अनन्या पांडे: एक डॉक्टर बनने का सपना और बॉलीवुड में सफलता




