रियाद, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . पुर्तगाल के दिग्गज Football स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मंगलवार को यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाला फीफा विश्व कप 2026 उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा. उन्होंने कहा कि अब उनका शानदार करियर अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.
40 वर्षीय रोनाल्डो, जिन्होंने क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 950 से अधिक गोल किए हैं, ने यह भी बताया कि वे “एक या दो साल में Football से संन्यास” लेने की योजना बना रहे हैं.
सऊदी अरब में आयोजित एक फोरम में वीडियो लिंक के जरिए बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या 2026 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, तो उन्होंने कहा, “डिफिनिटली, हां. मैं तब 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि यही सही समय होगा.”
रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 2023 में इस क्लब से जुड़ने के बाद कहा था कि वे “जल्द” रिटायर होंगे. इस पर उन्होंने अब स्पष्ट किया, “सच कहूं तो जब मैंने ‘जल्द’ कहा था, मेरा मतलब था एक या दो साल के अंदर. मैं अभी भी खेल में रहूंगा, लेकिन ज़्यादा समय नहीं.”
पांच बार के बैलन डी’ऑर विजेता रोनाल्डो अब 2026 में अपना छठा विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखे हुए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 विश्व कप में रहा था, जब पुर्तगाल सेमीफाइनल में फ्रांस से हार गया था.
फिलहाल पुर्तगाल ने 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार को जीत हासिल कर वह अपनी जगह पक्की कर सकता है.
गौरतलब है कि रोनाल्डो ने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल-नास्र का रुख किया था, जिसके बाद कई अन्य सितारे भी सऊदी क्लबों से जुड़ने लगे.
सऊदी अरब, जो हाल के वर्षों में खेल और मनोरंजन में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है, को 2034 विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भी मिल चुका है.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

Gori Nagori ने हाईवे पर लगाए सेक्सी ठुमके, शेयर किया वीडियो

भारतीय वायुसेना को मिली सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण न्योमा एयरफील्ड

टीम इंडिया के स्पिनर्स से पहले इस गेंदबाज से बचना होगा... साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी टेंशन, तहस-नहस कर देगा ये बॉलर

मां-बेटी एकसाथ हुईˈ प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

दिल्ली विस्फोट : अस्पताल से घर पहुंचा हर्षुल, परिजनों ने बताया आंखों देखा हाल




