रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड शराब घोटाला मामले में अमित प्रभाकर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अमित प्रभाकर सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शराब दुकानों में मैन पावर सप्लाई की जा रही थी। इस घोटाला मामले में एसीबी अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी अब मुख्य आरोपित निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे सहित सभी आरोपितों पर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर करेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था। उनके साथ संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह भी गिरफ्तार हुए थे। गजेंद्र सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर हैं। झारखंड में हुए 38 करोड़ रूपये के शराब घोटाला मामले में एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
LIC ˏ की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
कलावा ˏ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
फेम ˏ के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम
ग्रहों की उलट चाल से इन 4 राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट, विदे राशिफल में जानिए आज किसे रहना होगा सतर्क और रक्षा उपाय ?
मात्र ˏ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे