काठमांडू, 11 मई . नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है. ओली ने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए भारत और पाकिस्तान का यह कदम सराहनीय है.
संसद में प्रधानमंत्री ओली ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा क्षेत्र की शांति के लिए बहुत ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच युद्ध की स्थिति आना चिंताजनक और दुखद था. ओली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों ने राजनीतिक परिपक्वता दिखाते हुए आपसी संवाद के जरिए संघर्ष विराम की घोषणा सराहनीय है. प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का युद्ध में होना, न सिर्फ क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा था, बल्कि इसका वैश्विक असर हो सकता था.
ओली ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से अपने बड़े दिल का परिचय दिया है, वह उनके स्टेटमैनशिप को दर्शाता है. ओली ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की तरफ से इस संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं किया जाएगा और क्षेत्रीय शांति स्थापना के लिए वह इसका पालन करेगा. नेपाल के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के किसी भी स्वरूप को किसी भी बहाने में स्वीकार नहीं किया जा सकता है और आतंकवाद के विरुद्ध के संघर्ष में वह हमेशा ही खड़ा रहेगा.
—————
/ पंकज दास
You may also like
जेठ माह के हर मंगलवार पर करें ये जाप, सब दुख हरेंगे पवन पुत्र हनुमान
भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, भारत-पाक तनाव कम होने से सेंसेक्स 1900 अंक से पार
देहरादून में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन, CM धामी ने दी स्व. कपूर को श्रद्धांजलि
हमारे जवानों की बहादुरी से सुरक्षित है भारत-नेपाल सीमा : CM धामी
पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 गौवंशों की हुई बरामदगी