फिरोजाबाद, 9 मई . थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को एक बाउंड्री के अंदर दो युवकों के शव पड़े मिले है. जहरीले पदार्थ से दोनों युवकों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच कर रही है.
थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे कई सालों से बंद पड़ी एक फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल के पास शुक्रवार को दो युवकों के शव पड़े देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को दोनों शवों के पास बोतल, ग्लास और लड्डू, नींबू पड़े मिले है. इसके साथ ही पास में एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली है. फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. पुलिस ने एक मृतक की शिनाख्त जसराना के नगला गोकुल निवासी रामनाथ (55) के रूप में की है. वहीं दूसरा शव रामनाथ के रिश्तेदार पूरन का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस शवों की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो युवकों के शव मिले हैं पास में ग्लास, नींबू, बोतल, लड्डू आदि सामान मिला है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है यह लोग यहां रुके और उन्होंने खानपान किया है. किसी विषाक्त पदार्थ या अत्यधिक शराब सेवन से दोनों की संभवतः मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा. शव के पास मिले नीबू, लड्डू आदि को फारेंसिक टीम ने जांच के लिए भेजा है. घटना की जांच की जा रही है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
पुरुषों को देती है सबसे अधिक धोखा इस उम्र की महिलाएं, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन ˠ
बिच्छू के काटते ही कर लीजिये ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान ˠ
सिर्फ 15 दिनों में समाप्त हो जाएगी पुरानी से पुरानी कब्ज, लेकिन इस घरेलू नुस्खे का करना होगा इस्तेमाल ˠ
बॉलीवुड की बदनसीब एक्ट्रेस, 3 सुपरस्टार्स से चक्कर के बाद भी नहीं हो सकी शादी, बिन शादी बनी दो बेटियों की मां⌄ “ > ≁
चावल खाने के ये नुकसान जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान ˠ