शिमला, 21 अप्रैल . राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू मेहता कॉलोनी में स्थित एक डुप्लेक्स हाउस में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरी गई ज्वेलरी की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान उर्वशी नामक महिला का है जो मूल रूप से कोटखाई तहसील से संबंध रखती हैं. वे यहां कभी-कभार ही आती हैं. शिकायतकर्ता देश राज चौहान ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी उर्वशी के पति मनीष जनवरी 2025 में इस घर में आए थे और वापसी पर घर को ताले लगाकर बंद कर दिया गया था. इस घर की एक चाबी शिकायतकर्ता के पास भी थी.
घटना का पता 20 अप्रैल की शाम उस वक्त चला जब पड़ोसी विशाल ठाकुर अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे और उन्हें कुछ असामान्य लगा. उन्होंने तुरंत शिकायतकर्ता देश राज से संपर्क किया. जब वे घर पर पहुंचे और मुख्य द्वार का ताला खोला तो भीतर का नज़ारा हैरान करने वाला था. डायनिंग हॉल से छत की ओर जाने वाला दरवाज़ा खुला मिला जबकि छत की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था.
घर के दोनों बेडरूम में रखी आलमारियां खुली पाई गईं और सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरी की पुष्टि तब हुई जब स्टील की अलमारी का लॉकर टूटा पाया गया और उसमें रखे कीमती आभूषण और एक चांदी का गिलास गायब मिला.
चोरी गए गहनों में चेन, टॉप्स, अंगूठी, महामृत्युंजय मंत्र युक्त एक सोने की प्लेट, चांदी का गिलास, पेंडेंट, टॉप्स, अंगूठियां व अन्य गहने शामिल हैं. ज्यादातर गहने सोने के हैं और कुल मिलाकर इनकी कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि छोटा शिमला थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस द्वारा मौके की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
पोप फ़्रांसिस: दक्षिण अमेरिका के पारंपरिक पोप, जिन्होंने कैथोलिक चर्च को बदला
Redmi Watch Move Launched in India With 1.85-Inch AMOLED Display, HyperOS, and 14-Day Battery Life at ₹1,999
कैसे चुना जाता है नया पोप? जानिए पूरी प्रक्रिया और संभावित दावेदारों के नाम
Wind Breaker Chapter 177: नई चुनौतियों का सामना
बाइक सवार दाे टप्पेबाज महिला के जेवर लेकर फरार