जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एक नए लो प्रेशर सिस्टम के कारण यह बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसका असर आज शाम से कोटा, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में दिखाई देगा। गुरुवार दोपहर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में तेज बारिश हो सकती है।
इधर लगातार हो रही बारिश से राज्य में हादसों की संख्या बढ़ रही है। बीते 72 घंटे में बारिश से जुड़े विभिन्न हादसों में 20 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को बूंदी में झरने के बहाव में एक जेईई की तैयारी कर रहा छात्र बह गया। छात्र का शव करीब आठ घंटे बाद बरामद हुआ। बताया गया कि वह झरने के नीचे सेल्फी ले रहा था। टोंक जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में डूब गया, जबकि करौली जिले की गंभीर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जयपुर में भी एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक कोचिंग बस नेशनल हाईवे के पास जलभराव वाले गड्ढे में फंस गई। बच्चों की जान पर बन आई, हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिले के मनिया क्षेत्र में 54 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा हनुमानगढ़ और संगरिया में 13-13 मिमी, झालावाड़ के खानपुर में 25 मिमी, कोटा के पीपल्दा में 13 मिमी, मंडाना में 10 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी, भरतपुर के कामां में 19 मिमी, रूपवास में 25 मिमी, डीग में 10 मिमी और जयपुर के जमवारामगढ़ में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई। नागौर और झुंझुनूं के कुछ इलाकों में बारिश की मात्रा 10 मिमी से भी कम रही।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बिहार में फ्री बिजली का ऐलान! नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक या चुनावी चाल? जानिए सच्चाई
बकाया बिजली बिल में उलझे राजस्थान के नेता! BJP-कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के 27 विधायकों पर लाखों का बकाया, देखे लिस्ट
Government Job: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में इन पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
क्या है 'सैय्यारा' की एडवांस बुकिंग का कमाल? अहान पांडे का डेब्यू हो रहा है धमाकेदार!
भारत का मेडिकल टूरिज्म मार्केट बढ़कर 2035 तक 58.2 अरब डॉलर हो जाएगा : रिपोर्ट