– काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सहित सभी अधिकारी अस्थाई कार्यभार पर : राजीव राय
वाराणसी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ यात्रा का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करें ये उचित नहीं है। राज्य सरकार की ओर से इस यात्रा में मदद की जाए इससे किसी को कोई ऐतराज नहीं है। मगर नफरत फैलाना अनुचित है। संसदीय स्थायी समिति टीम में बतौर अध्यक्ष शामिल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीएचयू में अध्ययन दौरे पर शहर में आए हुए हैं। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल पहले देश में क्या हुआ यदि 50 साल बाद देश में महंगाई और बेरोजगारी से ज्यादा महत्वपूर्ण है तो यह उनका विचार हो सकता हैं। उधर, संसदीय स्थायी समिति में शामिल घोसी के सांसद राजीव राय ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि शिक्षा मंत्रालय से सम्बन्धित संसदीय स्थायी समिति ने आज वाराणसी दौरे में बीएचयू मे वाराणसी और प्रयागराज के सभी विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सहित सभी अधिकारी अस्थाई कार्यभार पर हैं।
ट्रामा सेंटर में अवैध रूप से नियुक्त प्रभारी बाउंसरों के बल पर काम कर रहे है। उन्होंने दूसरी बार अपने अधिकृत एक्स अकांउट पर लिखा प्रधानमंत्री आपने लोकसभा वाराणसी के सिगरा स्टेडियम को हज़ारों करोड़ देकर बनवाया, पिछले साल अक्टूबर में ही आपने उद्घाटन भी कर दिया लेकिन क्या आप को यह पता है कि आज तक खेल विभाग को यह स्टेडियम सौंपा नहीं गया है। अभी तक उपकरण चालू भी नहीं हुए। आज जब संसदीय दल के साथ हम लोग निरीक्षण करने आए तो धूल जमा था हर जगह जैसे उद्घाटन के बाद से आज तक झाड़ू भी नहीं लगा और मल्टी परपज हॉल को प्राइवेट क्लब बनाया जा रहा। मतलब यहां भी धंधा। जब आपके क्षेत्र में ये हाल है तो अन्य जगहों का क्या होगा?।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: क्या बारिश बनेगी दूसरे टेस्ट में विलेन? जानिए कैसा रहेगा एजबेस्टन का मौसम
Shocking: उसने मेरे बाल खींचे, जबरदस्ती कमरे में ले गया, मेरी अंडरवियर में हाथ डालकर... लॉ कॉलेज की एक और छात्रा ने मनोजीतपर लगाए गंभीर आरोप
महिला ने ChatGPT की मदद से 30 दिनों में ₹10 लाख का क्रेडिट कार्ड कर्ज कैसे चुकाया
झुंझुनूं में FRV-112 और 1090 सेवा के ड्राइवरों की हड़ताल से सेवाएँ ठप्प, इन 4 मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन
sa vs zim: कॉर्बिन बॉश के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले बने पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर