नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) सावन महीना प्रारंभ होते हीं बिहारशरीफ, राजगीर, पावापुरी, हरनौत, इस्लामपुर, कतरीसराय सहित जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बेलपत्र, जल, भांग, धतूरा और दूध से शिवलिंग का अभिषेक कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। वहीं बिहारशरीफ के बाबा मणिराम मंदिर, धनेश्वरनाथ मंदिर, हिरण्येश्वर धाम स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से देर शाम तक लग रही है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पूजन किया वहीं युवाओं में भी शिव भक्ति को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।सावन के पहले दिन से ही मंदिरों में घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बन गया है। कई जगहों पर सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया है।
स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं ने गंगा और अन्य जल स्रोतों से जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में पुलिस की तैनाती भी की गई है जहां कतारबद्ध दर्शन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिख रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
10000000 रुपये के पार हुई बिटकॉइन की कीमत, एक साल में 100% से ज्यादा रिटर्न, क्यों भाग रही यह क्रिप्टोकरेंसी?
IIM Calcutta Rape Case: 'किसी ने प्रताड़ित नहीं किया, बेटी ठीक है', पीड़िता के पिता ने आईआईएम कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में रेप के आरोप से किया इनकार
ईडी गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने 588.57 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को किया कुर्क
मेडिकल इमेजिंग में इनोवेशन के लिए आईआईटी दिल्ली में खुलेगी अत्याधुनिक एमआरआई रिसर्च लैब
मुनव्वर फारूकी का 6 साल का बेटा अस्पताल में भर्ती, सौतेली मां महजबीन ने लाडले को सीने से चिपकाकर मांगी दुआ