गुवाहाटी, 06 मई . राजधानी की वशिष्ठ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस मुख्यालय के अनुसार शाह आलम अली द्वारा मिली शिकायत के 12 घंटे के भीतर ही गुवाहाटी के खानपाड़ा क्षेत्र से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार चोरों की पहचान रातुल अली (26), शाह आलम (19), पूर्ण कलिता उर्फ जूइस (20) और बिक्रम धर (23) के रूप में की गयी है. चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एक पोको मोबाइल फोन (नीला कलर), एक ओपो मोबाइल फोन (सिल्क गोल्ड कलर), एक रियलमी मोबाइल फोन (ब्लू कलर), एक नोकिया कीपैड मोबाइल हैंडसेट और एक बिना प्लेट वाला साइकिलिंग पंखा शामिल है. वशिष्ठ थाने की पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है.
/ अरविन्द राय
You may also like
मुरादाबाद जोन में वर्ष 2024-25 में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक की जीएसटी का संग्रह
बिजली विभाग के बाबू और आपरेटर पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
आम जनमानस को सड़कों पर अतिक्रमण व जल भराव से मिले मुक्ति : नगर आयुक्त
बारात में आई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश
गुजरात में सेवा के लिए नियुक्त 8 प्रोबेशनर आईएएस अधिकारियों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट