धमतरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के वनांचल में हाथियों की आमद जारी है। वनांचल क्षेत्र में इन दिनों दो दंतैल हाथी किसानों के धान फसल पर कहर बरपा रहा है। फसल को रौंद रहा है, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रभावित किसानों ने वन विभाग से तत्काल नुकसान आंकलन कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है, ताकि धान फसल के नुकसान की भरपाई हो सके।
नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम बनरौद व आसपास के गांवों में इन दिनों भादो माह में हो रही अच्छी बारिश से किसानों के धान फसल लहलहा रही है। फसल तेजी से बढ़ रही है। इससे किसानों के चेहरे खिल गए थे, लेकिन इन दिनों क्षेत्र में पहुंचे दो दंतैल हाथी किसानों के खेतों में तैयार हो रही धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहा है। खेतों में चलकर रौंद रहा है। इससे धान फसल जमीन पर गिरकर टूटने लगी है। धान फसल प्रभावित होने से किसानों को सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बनरौद के पीड़ित किसान भारत मंडावी, सरजू मंडावी, कुदन लाल, परमेश्वर मंडावी, देवराज मरकाम, राहुल साहू, सोमन साहू, मुकेश साहू, गोकुल समेत अन्य किसानों ने कहा कि जीवनयापन के लिए धान फसल ही एक मात्र साधन है, लेकिन इसे भी हाथी रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहा है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। धान फसल खराब होने से अब इन किसानों के पास आय के अतिरिक्त साधन नहीं है। किसान इस साल अपने परिवार का खर्चा कैसे चलाएंगे, इसकी चिंता बढ़ गई है। ऐसे में पीड़ित किसानों ने वन व राजस्व विभाग से तत्काल सर्वे करके नुकसान आंकलन करके वन विभाग से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। मुआवजा मिलने के बाद ही फसल नुकसान की भरपाई होगी। जिस क्षेत्र में दो दंतैल हाथी विचरण कर रहा है, उसी क्षेत्र में नरहरा जलप्रपात है। नरहरा क्षेत्र में पानी का बहाव अधिक होने के कारण सैलानियों की भीड़ पहुंच रहा है, लेकिन सैलानी हाथियों से बेखबर है, ऐसे में शासन-प्रशासन तत्काल कुछ दिनों के लिए नरहराधाम में जाने के लिए प्रतिबंध लगाए, नहीं तो जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता।
मुनादी कराकर गांवों में अलर्ट जारी:
हाथी मानिटरिंग दल के अधिकारी-कर्मचारियों के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बनबगौद, बाजार कुर्रीडीह, बरबांधा, डोंगरीपारा, बगबुड़ापारा, पीपरछेड़ी, दोनोंपारा, बासीखाई समेत अन्य गांवों में कोटवार द्वारा मुनादी कराकर किसानों व ग्रामीणों को दो दंतैल हाथी आने की जानकारी देकर अलर्ट किया गया है, ताकि कोई भी ग्रामीण जंगलों व खेतों की ओर फिलहाल न जाए। हाथी दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी देने अपील की गई है। वहीं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लगातार क्षेत्र में ड्यूटी करके हाथियों पर नजर रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
कुम्भ राशि वालों के लिए 23 अगस्त: लकी रंग और अंक से बदलें किस्मत!
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक 3-4 सितंबर को, दो स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
राजगढ़ः रेलवे स्टेशन व ट्रेनों से मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत बकही में सुनी जनसमस्याएँ, समाधान के दिए निर्देश
राजगढ़ः कांग्रेस ने लाड़ली बहना योजना का पोर्टल खोलने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन