नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा को झूठे आरोपों से पहले पंजाब के किसानों से माफी मांगनी चाहिए। बुधवार को तरुण चुग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी सरकार ने किसान परिवारों को निश्चित आय-सहायता, बढ़ा हुआ एमएसपी और रिकॉर्ड सरकारी खरीद दी है। पंजाब में समस्या वहां पैदा हुई, जहां आप सरकार ने खुद वादे किए और निभाए नहीं, मूंग की खरीद हो, बाढ़ के बाद मुआवज़ा हो या गन्ने के बकाये, हर जगह नाकामी उनकी है।
चुग ने कहा कि हाल का लैंड पूलिंग प्रकरण यह साबित करता है कि किस तरह आप और कांग्रेस मिलकर पंजाब के किसानों की ज़मीनें हड़पने और उन्हें रियल एस्टेट लॉबी को सौंपने की साज़िश रच रहे थे। यह पूरा खेल केजरीवाल और सिसोदिया के इशारे पर रचा गया था, जिससे किसानों की ज़मीनों का सीधा लाभ आप पार्टी के खास रियल्टरों को पहुंचाया जा सके। भाजपा ने किसानों के साथ खड़े होकर इस योजना को नाकाम किया।
चुग ने आगे कहा कि लैंड पूलिंग योजना तो किसानों और भाजपा के मज़बूत विरोध से रुक गई, लेकिन अब मुख्यमंत्री मान नई चाल चल रहे हैं।
चुग ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ‘किसान आय दोगुनी’ का जुमला उछालते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि केंद्र ने पीएम-किसान से सीधे किसानों के खाते में हज़ारों करोड़ डाले, एमएसपी लगातार बढ़ाया और खरीदी मजबूत की। पंजाब में मूंग की फसल किसानों से एमएसपी पर लेने की जिम्मेदारी पंजाब की मान सरकार की थी लेकिन उन्होंने ख़रीद ही नहीं की और किसानों को मंडियों में औने-पौने दाम पर बेचना पड़ा। अब मुख्यमंत्री मान और मंत्री अमन अरोड़ा अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर कीचड़ उछाल रहे हैं।
चुग ने अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को सलाह है- डेटा और डिलीवरी पर बात करें। पंजाब के किसान राजनीति नहीं, भरोसेमंद कीमत, समय पर भुगतान और पारदर्शी मुआवज़ा चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
हिमाचल में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अब तक 287 की मौत
उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार ने जम्मू-कश्मीर में आठ युवाओं को आरएएस के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे
मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में आकार ले रहा है भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन्द्रीय सचिव चन्द्रशेखर ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा, निर्माण कार्यों की ली जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का भोपाल के विकास में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव