लातेहार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में रविवार की शाम नहाने के दौरान दो युवक डूब गए । इनमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद हो गया। जबकि दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मृतक की पहचान सनी कुमार के रूप में की गई जबकि लापता युवक नीतीश कुमार है। दोनों पलामू के रजवाडीह गांव के रहने वाले हैं।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि पलामू के कुछ युवक पिकनिक मनाने जलप्रपात आए हुए थे। रविवार की शाम में नहाने के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पानी में डूबे युवकों की खोजबीन आरंभ की। स्थानीय तैराकों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया । जबकि दूसरे युवक का कोई अता-पता नहीं चला । अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन को रोकना पड़ा। सोमवार की सुबह स्पेशल गोताखोर की टीम बुलाई गई है उनके माध्यम से खोजबीन की जाएगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
Litton Das ने 27 गेंदों में पचास ठोककर तोड़ा शाकिब का बड़ा रिकॉर्ड, पहुंचे बांग्लादेश की इस ऑल-टाइम लिस्ट में नंबर-1 पर
वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संगठन के पांचवें सत्र का उद्घाटन
लाइन होटल में अपराधियों ने युवती से की छेड़खानी, की फायरिंग
प्रकृति पर्व पर बहनों ने की भाइयों के दीर्घायु की प्रार्थना, अखरा में रातभर झूमते रहे श्रद्धालू
चित की मलिन वृत्तियों का उन्मुलन ही उत्तम तप धर्म है : निवेश